अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद हैं :-

(1) विधानवाचक वाक्य

जिन वाक्यों में किसी काम के करने या होने की सूचना दी जाये उन्हें, विधानवाचक वाक्य कहते हैं | कुछ विद्वान् इन्हें सकारात्मक वाक्य भी कहते हैं |

उदाहरण — (i) लड़का जाता है |

(ii) सीता सो रही है |

(iii) राम पत्र लिखता है |

(2) निषेधवाचक वाक्य

जिन वाक्यों में किसी काम के ना करने या ना होने की सूचना दी जाये, उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहते हैं | इन्हें निषेधवाचक वाक्य भी कहते हैं |

उदाहरण — (i) लड़का पढता नहीं है |

(ii) आज बच्चे घर नहीं आये |

(iii) मुझे तंग मत करो |

(3) प्रश्नवाचक वाक्य

जिन वाक्यों में कोई जानकारी प्राप्त करने हेतु कुछ पूछा जाए उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं |

उदाहरण — (i) क्या लड़का चला गया ?

(ii) घर में और कौन-कौन हैं?

(iii) आप कब आये?


(4) आज्ञावाचक वाक्य

जिन वाक्यों में आज्ञा या अनुमति का बोध हो उन्हें आज्ञावाचक या विधिवाचक वाक्य कहते हैं |

उदाहरण — (i) दरवाजा बंद कर दो |

(ii ) जाओ, अपना काम करो |

(iii) यह काम कल तक पूरा करो |


(5) इच्छावाचक वाक्य

जिन वाक्यों में इच्छा, कामना आशीर्वाद आदि की भावना को व्यक्त किया जाए, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते हैं |

उदाहरण — (i) ईश्वर तुम्हारा भला करे |

(ii) भगवान तुम्हारा भला करे |

(iii) काश! आज वर्षा हो जाये |

(6) संदेहवाचक वाक्य

जिस वाक्य में संदेह या संभावना का भाव हो उसे संदेह वाचक वाक्य कहते हैं | ऐसी वाक्य में प्राय: ‘शायद’, ‘संभवत:’ आदि शब्दों का प्रयोग मिलता है |

उदाहरण — (i) संभवत: आज वह आ जाए |

(ii) शायद वह इस बार पास हो जाये |

(iii) अब तो ट्रेन जा चुकी होगी |

(7) संकेतवाचक वाक्य

जिन वाक्यों में किसी एक क्रिया का होना पूर्ण रूप से दूसरी क्रिया के होने पर निर्भर हो ऐसे वाक्य को संकेतवाचक वाक्य कहते हैं |

उदाहरण — (i) वह आए तो मैं चलूँ |

(ii) यदि वर्षा होगी तो फसल अच्छी होगी |

(iii) यदि उसने बुलाया तो मैं जरूर जाऊंगा |

(8) विस्मयादिबोधक वाक्य

जिन वाक्यों में विस्मय, हर्ष, शोक, दुःख, भय आदि भावों को अभिव्यक्त किया जाए उन्हें विस्मयादिबोधक वाक्य कहते हैं | इन्हें उद्गारवाचक वाक्य भी कहते हैं |

उदाहरण — (i) वाह ! कितना सुंदर दृश्य है |

(ii) हाय! ये क्या हो गया |

(iii) ओह! कितना विभत्स है |

1 thought on “अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद”

Leave a Comment

error: Content is proteced protected !!