( Hindi Mein Pratham )
————————————————
🔷 हिंदी की प्रथम रचना – श्रावकाचार ( 933 ई, रचयिता- देवसेन )
🔷 हिंदी का प्रथम कवि-सरहपाद ( 769 ई, दोहाकोश के रचयिता )
🔷 हिंदी का प्रथम महाकाव्य-पृथ्वीराज रासो (रचयिता-चंदबरदाई)
🔷 खड़ी बोली का प्रथम प्रयोक्ता कवि -अमीर खुसरो (वास्तविक नाम-अब्दुल हसन, 1253 ई -1325 ई, निजामुद्दीन औलिया के शिष्य )
🔷 दोहा छंद का प्रथम प्रयोक्ता – सरहपाद ( दोहाकोश के रचयिता )
🔷 हिंदी का प्रथम उपन्यास-परीक्षा गुरु ( लाला श्री निवासदास द्वारा रचित, 1882 ई )
🔷 हिंदी का प्रथम मौलिक नाटक-नहुष ( बाबू गोपालचंद्र, 1859 ई )
🔷 हिंदी की प्रथम आत्मकथा-अर्द्धकथानक ( ब्रज भाषा में, 1641 ई, बनारसी दास द्वारा रचित )
🔷 हिंदी की प्रथम कहानी-इंदुमती (किशोरीलाल गोस्वामी कृत, 1900 ई )
🔷 हिंदी की प्रथम जीवनी – भक्तमाल ( नाभा दास कृत, 1585 ई )
🔷 हिंदी का प्रथम रिपोर्ताज-लक्ष्मीपुरा (शिवदान सिंह चौहान, रूपाभ पत्रिका में 1938 ई में प्रकाशित )
🔷 हिंदी का प्रथम यात्रा वृतांत-सरयू पार की यात्रा ( भारतेन्दु हरिश्चन्द्र )
🔷 खड़ी बोली की प्रथम गद्य रचना – चंद छंद बरनन की महिमा, रचयिता- गंग कवि )
🔷हिंदी का प्रथम पत्र – उदंत मार्तंड ( साप्ताहिक, संपादक-जुगल किशोर शुक्ल, 30 मई, 1826 ई , कलकत्ता से प्रकाशित)
🔷 हिंदी का प्रथम दैनिक समाचार पत्र- समाचार सुधा वर्षण ( 1854 ई, संपादक-श्यामसुन्दर दास)
🔷 भारतीय भाषा की प्रथम पत्रिका-संवाद कौमुदी (बांग्ला, साप्ताहिक, 1821ई, संपादक-राजा राममोहन राय, कलकत्ता से प्रकाशित )
🔷 खड़ी बोली का प्रथम महाकाव्य- प्रियप्रवास ( 1914 ई, रचयिता – अयोध्या सिंह उपाध्याय )
🔷 हिंदी में लिखा गया सर्वप्रथम इतिहास ग्रंथ- शिव सिंह सरोज (दो संस्करण – 1878 व 1883 ई में प्रकाशित, शिव सिंह सेंगर द्वारा रचित )
🔷 प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता हिंदी कवि-सुमित्रानंदन पंत ( चिदंबरा के लिए, 1968 ई )
🔷 प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता महिला हिंदी रचनाकार – महादेवी वर्मा, (1982 ई, ‘यामा’ के लिए )
🔷 हिंदी की प्रथम एकांकी-एक घूंट (1915 ई, जयशंकर प्रसाद कृत )
🔷 हिंदी का प्रथम रेखाचित्र- पद्मपुराण ( 1929 ई, पद्मसिंह शर्मा )
🔷 प्रथम साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता- माखनलाल चतुर्वेदी ( 1955 ई में, ‘हिमतरंगिनि’ के लिए )
🔷 प्रथम व्यास सम्मान विजेता – रामविलास शर्मा, 1991, भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिंदी
🔷 प्रथम सरस्वती सम्मान विजेता – हरिवंशराय बच्चन ( दशद्वार से सोपान तक, 1991 ई )
🔷 छायावाद की प्रथम कृति – झरना ( 1918 ई, जयशंकर प्रसाद )
3 thoughts on “हिंदी साहित्य में प्रथम ( Hindi Mein Pratham )”