( World Haritage Day )
◼️ 1982 में, (आई सी ओ एम ओ एस) ने 1983 में यूनेस्को(UNESCO) की महासभा द्वारा अनुमोदित “विश्व धरोहर दिवस” के रूप में 18 अप्रैल को घोषणा की |
◼️ ऐसा इसलिए किया गया ताकि मानव जाति की सांस्कृतिक विरासत के महत्व के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़े तथा मानव विरासत की रक्षा और संरक्षण करने के मुख्य कारण को लोग समझ सकें।
◼️ विश्व विरासत दिवस ( Vishv Virasat Divas ) पूरे विश्व में हमारे देश की मूल्यवान संपत्ति और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा और संरक्षण हेतु तथा आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिये प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है।
◼️ विश्व धरोहर दिवस का मुख्य उद्देश्य हमें सभी संसार की विभिन्न संस्कृतियों का जश्न मनाने और संसार की विभिन्न संस्कृतियों को संरक्षित करने के लिये प्रोत्साहित करना है।
🔷 विश्व धरोहर दिवस का इतिहास 🔷
◼️ 1982 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मान्यूमेंट्स और स्थलों (आई सी ओ एम ओ एस) ने 18 अप्रैल को “विश्व धरोहर दिवस” के रूप में घोषणा की, जिसे 1983 में यूनेस्को की महासभा द्वारा अनुमोदित किया गया ताकि मानव जाति की सांस्कृतिक विरासत के महत्व को दोबारा प्रयास करके जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव विरासत की रक्षा और संरक्षण दिया जाये।
◼️दार अल उलूम विश्वविद्यालय सऊदी सोसाइटी ऑफ रियल की भागीदारी के साथ राष्ट्रीय शहरी विरासत केंद्र द्वारा प्रतिनिधित्व एस सी टी एच द्वारा आयोजित “विरासत और अतीत” का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके सऊदी अरब ने 2013 में पहली बार विश्व धरोहर दिवस मनाया था।
◼️ 2018 की विश्व विरासत की दिवस की थीम “आगे की पीढियों के लिये विरासत” थी।
🔷 भारत के कुछ प्राचीन धरोहरों के नाम 🔷
भारत में 36 स्थानों, शहर, इमारतों, गुफाओं आदि को यूनेस्को ने विश्व धरोहर का नाम दिया है। हमें इनके बारे में जानना चाहिए:
👉ताजमहल, आगरा का किला, अजंता और एलोरा की गुफाएं।
👉गुजरात की रानी की वाव ( गुजरात राज्य के पाटण में स्थित एक बावड़ी ), पश्चिमी घाट, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और राजस्थान का किला।
👉नालंदा विश्वविद्यालय, कार्बूजिए की वास्तुकला, कंचनजंघा पुष्प उद्यान और अहमदाबाद शहर।
👉काजीरंगा अभयारण्य, केवलादेव उद्यान, महाबलीपुरम और सूर्य मंदिर कोणार्क।
👉भीमबेटका , कुतुब मीनार, हिमालयन रेल और महाबोधि मंदिर।
👉मानस अभयारण्य, हम्पी, गोवा के चर्च और फतेहपुर सीकरी।
👉छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, चंपानेर पावागढ़, दिल्ली का लाल किला और जयपुर का जंतर मंतर।
👉चोल मंदिर, खजुराहो मंदिर, पट्टादकल और एलिफेंटा की गुफाएं।
👉सुंदरबन, सांची के बौद्ध स्मारक, हुमायूं का मकबरा और नंदा देवी पुष्प उद्यान।
यह भी देखें
महत्त्वपूर्ण दिवस ( Important Days )
भारत के राष्ट्रीय प्रतीक ( National Symbols Of India )
जेट वायुधाराएं ( Jet Streams )
औपनिवेशिक भारत में शिक्षा ( Education In British India )