मनोविज्ञान का संप्रत्यय
( Concept of Psychology )
मनोविज्ञान का जन्मदाता दर्शनशास्त्र ( Philosophy ) है | आज से कुछ वर्ष पूर्व मनोविज्ञान एक अलग विषय नहीं था बल्कि दर्शनशास्त्र की ही एक शाखा के रूप में था लेकिन आज मनोविज्ञान एक अलग विषय के रूप में स्थापित हो चुका है |
मनोविज्ञान का अर्थ
( Meaning Of Psychology )
मनोविज्ञान को अंग्रेजी भाषा में Psychology कहते हैं जो दो शब्दों की योग से बना है – Psyche + Logos.
‘साइक’ ( Psyche ) का अर्थ है – आत्मा तथा ‘लोगोस’
( Logos ) का अर्थ है – विज्ञान | इस आधार पर मनोविज्ञान का अर्थ हुआ – आत्मा का विज्ञान |
परंतु इस अर्थ को ग्रहण करने में बहुत से त्रुटियां हैं फलत: मनोविज्ञान के अर्थ व परिभाषा में कालांतर में अनेक परिवर्तन होते गए | मनोविज्ञान के अर्थ में परिवर्तनों का क्रम इस प्रकार से है –
1. आत्मा का विज्ञान ( Science Of Soul )
2. मन का विज्ञान ( Science Of Mind )
3. चेतना का विज्ञान ( Science Of Consciousness )
4. व्यवहार का विज्ञान ( Science Of Behaviour )
◼️ पिल्सबरी ( Pillsbury ) ने मनोविज्ञान को मानव व्यवहार के विज्ञान के रूप में परिभाषित किया है लेकिन यहां यह प्रश्न उठता है कि ‘व्यवहार’ है क्या?
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार कोई भी क्रिया जो प्राणी करता है व्यवहार ( Behaviour ) कहलाती है चाहे वह क्रिया चेतन स्तर पर हो, अर्ध-चेतन स्तर पर या अचेतन स्तर पर की गई हो |वर्तमान में मनोविज्ञान को मानव व्यवहार का विज्ञान ( Science Of Human Behaviour ) कहना ही उपयुक्त प्रतीत होता है |
मनोविज्ञान की परिभाषाएं
( Definitions Of Psychology )
👉 कालसनिक ( Kalsanik ) के अनुसार : मनोविज्ञान मानव व्यवहार का विज्ञान है |
👉 सी ई स्किनर ( C. E. Skinner ) के अनुसार : मनोविज्ञान जीवन की विविध परिस्थितियों के प्रति व्यक्ति की प्रतिक्रियाओं का अध्ययन करता है |
मनोविज्ञान की विशेषताएँ
▪️ मनोविज्ञान मानव के व्यवहार का अध्ययन करता है |
▪️ यह उन परिस्थितियों का अध्ययन करता है, जो मानव के व्यवहार को प्रभावित करते हैं |
▪️ मनोविज्ञान में तथ्यों का सामान्यीकरण करके सिद्धांतों का निर्माण किया जा सकता है |
▪️ मनोविज्ञान एक धनात्मक (सकारात्मक) विज्ञान है |
▪️ मनोविज्ञान एक विज्ञान है परंतु शुद्ध विज्ञान नहीं है मनोविज्ञान को प्राकृतिक विज्ञान कहा जा सकता है |
Other Related Posts
मनोविज्ञान का सम्प्रत्य : अर्थ, परिभाषा और विशेषताएँ (Concept Of Psychology )
शिक्षा मनोविज्ञान ( Educational Psychology )
शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -1 ( Shiksha Manovigyan Prashnottari -1)
शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -2( Educational Psychology -2 )
समावेशित शिक्षा/ Inclusive Education
लिव वाइगोत्सकी का संज्ञानात्मक विकास/ Lev Vygotsky’s Theory Of Cognitive Development
पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत
लिव वाइगोत्सकी का संज्ञानात्मक विकास/ Lev Vygotsky’s Theory Of Cognitive Development
कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Kohlberg’s Theory Of Moral Development )
पियाजे का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Piaget’s Moral Development Theory )
बुद्धि : अर्थ एवं प्रकार ( Intelligence : Meaning and Types )
एरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत ( Erikson’s Psychosocial Development Theory
सक्रिय / नैमित्तिक अनुबंधन सिद्धांत ( Sakriya Ya Naimittik Anubandhan Siddhant )
शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत ( Pavlov’s Classical Conditioning Theory )
प्रयास एवं भूल सिद्धांत ( Thorndike’s Trial and Error Theory )
13 thoughts on “मनोविज्ञान का सम्प्रत्य : अर्थ, परिभाषा और विशेषताएँ (Concept Of Psychology )”