कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत
( Kohlberg’s Theory Of Moral Development )
यह सिद्धांत मूलत: पियाजे ( Piaget ) का ही सिद्धांत है परंतु कोहलबर्ग ने इस सिद्धांत पर गहन शोध किया और नैतिक विकास को छह क्रमिक स्तरों ने विकसित किया |
◼️ उनका यह सिद्धांत हिंज़ की किंकर्तव्यविमूढ़ था पर आधारित था |
🔹 हिंज़ कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के लिए एक वैज्ञानिक के यहां चोरी करता है क्योंकि वह वैज्ञानिकों से उस दवा की 10 गुना कीमत मांगता है | हिंज़ अपराध बोध महसूस करता है परंतु दूसरी तरफ अपने द्वारा उठाए गए कदम को ‘जीवन रक्षा की दृष्टि’ से सही ठहराता है |
कोहलबर्ग ( Kohlberg ) के नैतिक विकास के छह क्रमिक स्तर निम्नलिखित हैं :
1. आज्ञा-पालन, 2. आत्मस्वार्थ, 3. सुनिश्चितीकरना,
4. कानून-व्यवस्था का भय, 5. मानवाधिकार,
6. लोकमानवीय नैतिकता
◼️ कोहलबर्ग के नैतिक सिद्धांत की अवस्थाएं ◼️
( Stages Of Kohlberg’s Moral Theory )
👉 पूर्व लौकिक स्तर ( Pre- Conventional Level )
इस अवस्था में बच्चा दूसरों के द्वारा निर्मित नियमों / मूल्यों की अनुपालना करता है |
इसे दो भागों में बांटा जा सकता है –
1. ( पहली अवस्था ) आज्ञा एवं दंड की अवस्था ( Stage Of Order And Punishment )|
2. ( दूसरी अवस्था ) कारण सापेक्ष अभिविन्यास अथवा अहंकार की अवस्था ( Stage Of Ego ) |
👉 लौकिक स्तर ( Conventional Level ) :
इस अवस्था में बच्चा स्वयं व दूसरों की आवश्यकता के अनुरूप नैतिक नियमों / मूल्यों की अनुपालना करता है |
इसे दो भागों में बांटा जा सकता है –
1. ( तीसरी अवस्था ) अच्छा बनने का अभिविन्यास अथवा प्रशंसा की अवस्था ( Stage Of Appreciation ) |
2. ( चौथी अवस्था ) – कानून-व्यवस्था अभिविन्यास अथवा
सामाजिक-व्यवस्था के सम्मान की अवस्था ( Stage Of Respect For Social System ) |
👉 पश्चलौकिक स्तर (Post Conventional Level ) इस अवस्था में बच्चा स्वयं द्वारा चयनित नैतिक मूल्यों का अनुसरण करने लगता है |
इसे दो भागों में बांटा जा सकता है –
1. ( पांचवी अवस्था ) सामाजिक संविदा अभिविन्यास अथवा सामाजिक समझौते की अवस्था ( Stage Of Social Contract )
2. ( छठी अवस्था ) सार्वभौमिक नीतिशास्त्रीय सिद्धांत अथवा विवेक की अवस्था ( Stage Of Conscience )
Other Related Posts
मनोविज्ञान का सम्प्रत्य : अर्थ, परिभाषा और विशेषताएँ (Concept Of Psychology )
शिक्षा मनोविज्ञान ( Educational Psychology )
शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -1 ( Shiksha Manovigyan Prashnottari -1)
शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -2( Educational Psychology -2 )
पियाजे का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Piaget’s Moral Development Theory )
कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Kohlberg’s Theory Of Moral Development )
प्रयास एवं भूल सिद्धांत ( Thorndike’s Trial and Error Theory )
शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत ( Pavlov’s Classical Conditioning Theory )
सक्रिय / नैमित्तिक अनुबंधन सिद्धांत ( Sakriya Ya Naimittik Anubandhan Siddhant )
पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत
एरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत ( Erikson’s Psychosocial Development Theory
4 thoughts on “कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Kohlberg’s Theory Of Moral Development )”