पियाजे की नैतिक विकास की अवस्थाएं
( Stages Of Piaget’s Moral Development )
पियाजे ने नैतिक विकास की निम्नलिखित चार अवस्थाएं बताई हैं :-
1. प्रतिमानहीनता (असंबंधिता) ( प्रथम 5 वर्ष)
2. परायत्तता – आप्तवचन ( 5 से 8 वर्ष)
3. परायत्तता – पारस्परिकता) (9 से 13 वर्ष )
4. स्वायत्तता ( 13 से 18 वर्ष )
1️⃣ प्रतिमानहीनता ( असम्बन्धिता ) (1-5 वर्ष ) :
इस अवस्था में बालक का व्यवहार न तो नैतिक होता है और न ही अनैतिक | इस अवस्था में बालक नैतिक मापदंडों द्वारा निर्देशित नहीं होता | उसके व्यवहार के नियंत्रक सुख और दुख होते हैं |
2️⃣ परायत्तता – आप्तवचन ( 5-8 वर्ष ) :
इस अवस्था में बालक का व्यवहार वयस्कों द्वारा निर्देशित होता है |वास्तव में इस अवस्था में बालक का व्यवहार बाह्य सत्ता द्वारा नियंत्रित होता है |दंड व पुरस्कार उनके व्यवहार को नियंत्रित करते हैं |
3️⃣ परायत्तता – पारस्परिकता ( 8- 13 वर्ष ) :
इस अवस्था में बालक स्वार्थ की भावना से अपने सामाजिक संबंध विकसित करता है | वह दूसरों द्वारा बनाए गए मापदंडों में से उनका चयन करता है जो उसके स्वार्थ के अनुकूल होते हैं, जैसे – समूह के साथ घनिष्ठता|
4️⃣ स्वायत्तता – किशोरावस्था ( 13-18वर्ष ) :
इस अवस्था में बच्चा स्वायत्तता प्रदर्शित करता है और स्वयं अपने मापदंड निर्धारित करता है | इस अवस्था में बच्चा कई बार समाज द्वारा निर्धारित मान्यताओं व परंपराओं का खंडन कर अपना चिंतन स्वयं विकसित करता है | स्वतंत्र चिंतन इस अवस्था की विशेषता है |
Other Related Posts
मनोविज्ञान का सम्प्रत्य : अर्थ, परिभाषा और विशेषताएँ (Concept Of Psychology )
शिक्षा मनोविज्ञान ( Educational Psychology )
शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -1 ( Shiksha Manovigyan Prashnottari -1)
शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -2( Educational Psychology -2 )
पियाजे का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Piaget’s Moral Development Theory )
कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Kohlberg’s Theory Of Moral Development )
प्रयास एवं भूल सिद्धांत ( Thorndike’s Trial and Error Theory )
शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत ( Pavlov’s Classical Conditioning Theory )
सक्रिय / नैमित्तिक अनुबंधन सिद्धांत ( Sakriya Ya Naimittik Anubandhan Siddhant )
पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत
एरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत ( Erikson’s Psychosocial Development Theory
4 thoughts on “पियाजे का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Piaget’s Moral Development Theory )”