लेव वायगोटस्की का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिद्धांत ( Lev Vygotsky’s Cultural Historical Psychology Theory )

 

 ⚫️ लेव वायगोटस्की का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिद्धांत अथवा सामाजिक विकास का सिद्धांत ⚫️

◼️ लेव वायगोटस्की एक रूसी मनोवैज्ञानिक थे जिन्होंने ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिद्धांत का प्रतिपादन किया |

👉 वायगोटस्की के अनुसार विकास विशेषत: मानसिक विकास अंतर वैयक्तिक संप्रेषण का परिणाम है |

👉 इस प्रक्रिया को इंटरनलाइजेशन  (Internalization) या अंतर्निहित अभिवृत्ति के नाम से जाना जाता है | इसका तात्पर्य है कि बच्चा समाज में बहुत से कार्यों को होते हुए देखकर अनुकरण के द्वारा सीखता है |

👉 वाइगोत्सकी ने  बालक के संज्ञानात्मक विकास में समाज एवं उसके सांस्कृतिक संबंधों के बीच संवाद को एक महत्वपूर्ण आयाम घोषित किया |
👉 जीन प्याज़े की तरह वाइगोत्स्की भी यह मानते थे कि बच्चे ज्ञान का निर्माण करते हैं। किन्तु वायगोटस्की के अनुसार संज्ञानात्मक विकास एकाकी नहीं हो सकता, यह भाषा-विकास, सामाजिक-विकास, यहाँ तक कि शारीरिक-विकास के साथ-साथ सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ में होता है।

👉  वायगोटस्की  के अनुसार संज्ञानात्मक विकास को समझने के लिए उन औजारों का परीक्षण अति आवश्यक है जो संज्ञानात्मक विकास में मध्यस्थता करते हैं तथा उसे रूप प्रदान करते हैं।

👉  लिव वायगोटस्की  भाषा को संज्ञानात्मक विकास का एक महत्वपूर्ण औजार मानते हैं | बच्चे बाल्यकाल से ही अपने कार्यों के नियोजन एवं समस्या समाधान में भाषा को एक औजार की तरह उपयोग करने लग जाते हैं |

Other Related Posts

मनोविज्ञान का सम्प्रत्य : अर्थ, परिभाषा और विशेषताएँ (Concept Of Psychology )

शिक्षा मनोविज्ञान ( Educational Psychology )

शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -1 ( Shiksha Manovigyan Prashnottari -1)

शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी -2( Educational Psychology -2 )

संवेग ( Emotion )

सृजनात्मकता ( Creativity )

मूल्यांकन : अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं, आवश्यकता एवं महत्त्व ( Evaluation : Meaning, Definition, Characteristics, Importance )

पियाजे का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Piaget’s Moral Development Theory )

कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत ( Kohlberg’s Theory Of Moral Development )

लेव वायगोटस्की का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिद्धांत ( Lev Vygotsky’s Cultural Historical Psychology Theory )

प्रयास एवं भूल सिद्धांत ( Thorndike’s Trial and Error Theory )

अंत:दृष्टि या सूझबूझ का सिद्धांत या गेस्टाल्टवाद ( Antahdrishti Ya Sujhbujh Ka Siddhant Ya Gestaltvad )

शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत ( Pavlov’s Classical Conditioning Theory )

सक्रिय / नैमित्तिक अनुबंधन सिद्धांत ( Sakriya Ya Naimittik Anubandhan Siddhant )

पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत

एरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत ( Erikson’s Psychosocial Development Theory

error: Content is proteced protected !!