आरंभिक मानव की खोज में ( On The Trail Of The Earliest People )

( यहाँ NCERT की कक्षा 6 की इतिहास की पाठ्य पुस्तक ‘हमारे अतीत-1’ में संकलित ‘आरंभिक मानव की खोज में’ अध्याय के महत्त्वपूर्ण तथ्यों को संकलित किया गया है | )

आरंभिक मानव की खोज में
आरंभिक मानव की खोज में ( कक्षा 6 )

◾भारतीय उपमहाद्वीप में 20 लाख साल पहले जो लोग रहा करते थे उन्हें आखेटक-खाद्य-संग्राहक के नाम से जाना जाता है ।

◾आखेटक-खाद्य-संग्राहक लोगों को अक्सर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता था । इसके निम्नलिखित कारण थे :–

🔹 भोजन की तलाश में

🔹 पानी की तलाश में

🔹 जब जानवर दूसरे स्थान पर चले जाते थे।

🔹 मौसम के अनुसार स्थानांतरण

भीमबेटगा , हुंसगी व कुरनुल की गुफ़ाओं में पुरापाषाण क़ालीन स्थल  मिले हैं । इन स्थलों पर खाद्य-संग्राहक रहा करते थे ।

🔹भीमबेटगा मध्यप्रदेश के रायसेन ज़िले में स्थित है ।

🔹हुंसगी कर्नाटक के राजगीर ज़िले में स्थित है । यह पुरापाषाण क़ालीन आवास-उद्योग स्थल है ।

🔹कुरनूल आँध्रप्रदेश में तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित है । कुरनूल की गुफाओं में राख के अवशेष मिले हैं |

◾पुरापाषाण काल में जहाँ लोग पत्थरों से औज़ार बनाते थे उन्हें उन्हें उद्योग-स्थल  कहा जाता है। कभी-कभी लोग इन स्थलों पर अधिक समय तक रहा करते थे । ऐसे स्थलों को उद्योग-आवास स्थल कहा जाता है ।

◾पत्थर के औजार निर्माण की दो विधियाँ हैं – पत्थर से पत्थर टकराना व दबाव शल्क़ विधि ।

दबाव-शल्क़ तकनीक पत्थर के औज़ार बनाने की एक विधि थी जिससे पुरापाषाण क़ालीन मानव औज़ार बनाया करता था । इस विधि में क्रोड़ को किसी स्थिर सतह पर टिकाया जाता था । उस पर हड्डी या पत्थर रखकर उस पर एक अन्य पत्थर को हथोड़ी की तरह प्रयोग करके शल्क़ निकाले जाते थे । इस तकनीक से औज़ार-निर्माण की परम्परागत विधि की अपेक्षा अधिक सुडौल औजार बनते थे ।

काल विभाजन

🔷पुरापाषाण काल :- 20 लाख साल से 12000 साल पहले का काल ।

🔷मध्यपाषाण काल :- 12000 साल पहले से 10000 साल पहले ।

🔷नवपाषाण काल :- 10000 साल पहले से ।

◾भारत में पुरापाषाण युग में शतुर्मुर्ग मिलते थे । महाराष्ट्र के पटने से शतुर्मुर्ग के अण्डों के अवशेष मिले हैं ।

◾घास वाले मैदानों का विकास 12000 साल पहले हुआ ।

अभ्यास के प्रश्न

(1) भीमबेटगा पुरास्थल किस राज्य में स्थित है ?

(2) किन गुफ़ाओं में राख के अवशेष मिले हैं ?

(3) आरम्भिक पाषाणयुग की समय-सीमा क्या है ?

(4) मध्यपाषाण काल के औज़ारों को क्या कहते थे ?

(5) नवपाषाण काल की शुरुआत कब से मानी जाती है ?

(6) शतुर्मुर्ग के अण्डों से क्या बनाए जाते थे ?

(7) शतुर्मुर्ग के अण्डों के अवशेष कहाँ से मिले हैं ?

(8) कोल्डिहवा नामक पुरास्थल किस राज्य में है ?

(9) मध्यपाषाण काल की काल-अवधि बताइए ?

(10) लगभग कितने साल पहले मेहरगढ में कपास की खेती शुरू हुई ?

Other Related Posts

क्या, कब, कहाँ और कैसे ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( WHAT, WHEN, WHERE AND HOW ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 1 )

भोजन : संग्रह से उत्पादन तक ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( From Hunting-Gathering To Growing Food )( NCERT, Class 6, Chapter 3 )

आरंभिक नगर ( इतिहास, कक्षा-6 )( The Earliest Cities ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 4 )

क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रें ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( What Books And Burials Tell Us )( NCERT, History, Class 6, Chapter 5 )

राज्य, राजा और एक प्राचीन गणराज्य ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( Kingdoms, Kings And An Early Republic )( NCERT, History, Class 6, Chapter 6 )

नये प्रश्न नये विचार ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( New Questions And Ideas ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 7 )

अशोक एक अनोखा सम्राट जिसने युद्धों का त्याग कर दिया ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( Ashoka, The Emperor Who Gave Gave Up War ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 8 )

खुशहाल गांव व समृद्ध शहर ( इतिहास, कक्षा-6) ( Vital Villages, Thriving Towns )( NCERT, History, Class 6, Chapter 9 )

व्यापारी, राजा और तीर्थ यात्री ( इतिहास, कक्षा-6) ( Traders, Kings and Pilgrims ) ( NCERT, History, Class 6,Chapter 10 )

नये साम्राज्य और राज्य ( इतिहास, कक्षा-6) ( New Empires And Kingdoms )( NCERT, History, Class-6, Chapter 11 )

इमारतें, चित्र तथा किताबें ( इतिहास, कक्षा-6) ( Buildings, Paintings and Books ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 12 )

सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन-1 ( कक्षा – 6 ) ( Social And Political Life-1) ( NCERT, Political Science, Class – 6 )

सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन-1 ( कक्षा – 6 ) ( Social And Political Life-1) ( NCERT, Political Science, Class – 6 )

16 thoughts on “आरंभिक मानव की खोज में ( On The Trail Of The Earliest People )”

Leave a Comment

error: Content is proteced protected !!