नये प्रश्न नये विचार ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( New Questions And Ideas )

( यहाँ NCERT की कक्षा 6 की इतिहास की पाठ्य पुस्तक ‘हमारे अतीत-1’ में संकलित ‘नये प्रश्न नये विचार ‘ अध्याय के महत्त्वपूर्ण तथ्यों को संकलित किया गया है | )

नये प्रश्न नये विचार
नये प्रश्न नये विचार

◼️ बौद्ध धर्म की स्थापना ( Baudh Dharm Ki Sthapna ) महात्मा बुद्ध ने की थी । उनका वास्तविक नाम सिद्धार्थ था | उनको  गौतम के नाम से भी जाना जाता था ।

महात्मा बुद्ध का जन्म ( Mahatma Buddh Ka Janm ) आज से 2500 साल पहले वैशाख मास की पूर्णिमा को  ( 563 ई० पू० ) कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी नामक वाटिका में हुआ ।

🔹बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन ( शाक्य वंश ) था जो कपिलवस्तु का राजा था ।

🔹बुद्ध की माता का नाम महामाया था जो कोलीय वंश से सम्बंध रखती थी तथा देवदह की राजकुमारी थी । बुद्ध के जन्म के सातवें दिन उसकी माता की मृत्यु हो गयी थी ।

🔹बुद्ध का पालन-पोषण उसकी मौसी व विमाता प्रजापति गौतमी ने किया ।

🔹बौद्ध गया ( बिहार ) में बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई और सारनाथ  ( उत्तर प्रदेश ) में उन्होंने प्रथम उपदेश दिया । बुद्ध ने अपने उपदेश प्राकृत भाषा में दिए ।

🔹483 ई० पू० में कुशीनगर/ कुशीनारा में बुद्ध की मृत्यु हो गयी ।

🔷 बुद्ध के उपदेश

संसार दुःखों का घर है ।

2. दुखों का कारण इच्छाएँ है ।

3.इच्छाओं को नियंत्रित कर हम सुखी जीवन जी सकते हैं ।

4. अष्ट मार्ग पर चल कर दुखों का निवारण किया जा सकता है |

🔹भिक्षुओं के समूह को संघ कहते थे ।

🔹‘विनय पिटक’ में भिक्षुओं के लिए बनाए गए नियमों का उल्लेख है । विनय पिटक से पता चलता है की संघ में पुरुषों व स्त्रियों के रहने की अलग-अलग व्यवस्था थी ।

🔹सभी व्यक्तियों को संघ में प्रवेश का अधिकार था ।

🔹बौद्ध-भिक्षु एकांत स्थलों पर रहकर ध्यान लगाते थे । महाराष्ट्र के कार्ले में पहाड़ों को काटकर बनाई गयी एक गुफ़ा मिली है जिसमें भिक्षु साधना करते थे ।

🔹सत्यकाम जाबाल एक निर्धन बालक था जो सत्य जानने के लिए जिज्ञासु था । गौतम नामक ब्राह्मण ने उसे अपना शिष्य बनाया । कालांतर में यह बालक महान विद्वान बना ।

🔹बुद्ध ने अधिक से अधिक पाने की इच्छा को ‘तन्हा’ कहा है जिसका अर्थ है – तृष्णा ।

🔹किसा गौतमी की कहानी ( Kisa Gautami Ki Kahani ) बुद्ध से जुड़ी किंवदंतियों में से एक है ।

◾संभवत: बुद्ध के समय में ही या उससे थोड़ा पहले उपनिषदों की रचना हुई जिनमें आत्मा-परमात्मा के सम्बन्धों पर प्रकाश डाला गया ।

🔹उपनिषद उत्तर-वैदिक ग्रंथों का हिस्सा थे । इनमें गुरु व शिष्यों के बीच की बातचीत का संकलन किया गया है ।

🔹उपनिषद का शाब्दिक अर्थ है – गुरु के समीप बैठना ।

🔹उपनिषदों के कई विचारों का विकास बाद में शंकराचार्य ने किया ।

🔹छंदोग्य उपनिषद में बुद्धिमान भिखारी की कहानी है ।

🔹गार्गी उत्तर-वैदिक काल की एक महान विदुषी थी ।

🔹लगभग इसी समय महान वैयाकरण पाणिनि ने ‘अष्टाध्यायी’ की रचना की और व्याकरण के नियमों को लघु सूत्रों के रूप में लिखा जिनकी संख्या लगभग 3000  है ।

◾2500  साल पहले के क़रीब ही जैन धर्म के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण विचारक महावीर स्वामी ने अपने विचारों का प्रसार किया ।

🔹वे जैन धर्म के 24वें व अंतिम तीर्थकर थे ।

🔹वे वज्जि गणराज्य के लिच्छवी वंश के राजकुमार थे ।

🔹30 वर्ष की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और ज्ञान की तलाश में निकल पड़े ।

🔹12 वर्ष की कठोर तपस्या के पश्चात उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई ।

🔹उन्होंने अहिंसा के नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया ।

🔹बुद्ध की भाँति महावीर स्वामी ने भी अपने उपदेश प्राकृत भाषा में दिये ।

🔹’जैन‘ शब्द ‘जिन‘ शब्द से निकला है जिसका अर्थ है – विजेता । इसीलिए महावीर स्वामी को जिन भी कहा जाता है ।

🔹जैन धर्म की शिक्षाएँ कई शताब्दियों तक मौलिक रूप में ही रही । लगभग 1500  साल पहले गुजरात के वल्लभी नामक स्थान पर ये लिखी गई ।

🔹कालांतर में बौद्ध व जैन भिक्षुओं ने स्थाई निवास बनाए जिन्हें ‘विहार’ कहा जाता था । आरम्भिक विहार लकड़ी के बनाए गए थे । बाद में ईंटों के बनाए जाने लगे । कुछ विहार पहाड़ियों को खोद कर बनाए गए थे ।

◾जिस समय बौद्ध धर्म व जैन धर्म लोकप्रिय हो रहे थे लगभग उसी समय ब्राह्मणों ने आश्रम-व्यवस्था का विकास किया ।

🔹आश्रम का अर्थ है – जीवन का एक चरण ।

🔹आश्रम चार थे – ब्रह्मचर्य , गृहस्थ , वानप्रस्थ व सन्यास ।

जुरथ्रुस्त ईरान के एक महान पैग़म्बर/ दार्शनिक थे । उनकी शिक्षाएँ ‘जेंद अवेस्ता’ नामक ग्रंथ में मिलती हैं ।

Other Reated Posts

क्या, कब, कहाँ और कैसे ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( WHAT, WHEN, WHERE AND HOW ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 1 )

आरंभिक मानव की खोज में ( इतिहास, कक्षा -6)( On The Trail Of The Earliest People )( NCERT, History, Class, Chapter 2 )

भोजन : संग्रह से उत्पादन तक ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( From Hunting-Gathering To Growing Food )( NCERT, Class 6, Chapter 3 )

आरंभिक नगर ( इतिहास, कक्षा-6 )( The Earliest Cities ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 4 )

क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रें ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( What Books And Burials Tell Us )( NCERT, History, Class 6, Chapter 5 )

राज्य, राजा और एक प्राचीन गणराज्य ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( Kingdoms, Kings And An Early Republic )( NCERT, History, Class 6, Chapter 6 )

अशोक एक अनोखा सम्राट जिसने युद्धों का त्याग कर दिया ( इतिहास, कक्षा-6 ) ( Ashoka, The Emperor Who Gave Gave Up War ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 8 )

खुशहाल गांव व समृद्ध शहर ( इतिहास, कक्षा-6) ( Vital Villages, Thriving Towns )( NCERT, History, Class 6, Chapter 9 )

व्यापारी, राजा और तीर्थ यात्री ( इतिहास, कक्षा-6) ( Traders, Kings and Pilgrims ) ( NCERT, History, Class 6,Chapter 10 )

नये साम्राज्य और राज्य ( इतिहास, कक्षा-6) ( New Empires And Kingdoms )( NCERT, History, Class-6, Chapter 11 )

इमारतें, चित्र तथा किताबें ( इतिहास, कक्षा-6) ( Buildings, Paintings and Books ) ( NCERT, History, Class 6, Chapter 12 )

सौरमंडल में पृथ्वी ( भूगोल, कक्षा-6 ) ( The Earth in the Solar System )( NCERT, Geography, Class 6, Chapter 1 )

सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन-1 ( कक्षा – 6 ) ( Social And Political Life-1) ( NCERT, Political Science, Class – 6 )

Leave a Comment