राष्ट्रीय चिह्न ( National Emblem )
भारत का राष्ट्रीय चिह्न सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ के शीर्ष भाग की अनुकृति है ।
भारत का राष्ट्रीय प्रतीक 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया । प्रतीक के नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा हुआ है जो मुंडक़ उपनिषद से लिया गया है । इसमें चार शेर हैं परंतु एक तरफ़ से देखने पर केवल तीन शेर दिखायी देते हैं । अशोक चक्र के दोनों ओर कुछ पशु/ जानवर चित्रित हैं – हाथी, घोड़ा , साँड़ , सिंह ।
राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag )
भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है । तिरंगे में समान अनुपात में तीन क्षैतिज पट्टियाँ हैं । इसमें नीचे से ऊपर के क्रम में हरा , सफ़ेद और केसरिया तीन रंग हैं । ध्वज के बीच में नीले रंग का का चक्र है । इसमें 24 तीलियाँ हैं । तिरंगे की लम्बाई- चौड़ाई का अनुपात 3:2 है ।
भारतीय संविधान सभा ने तिरंगे के प्रारूप को 22 जुलाई, 1947 को अपनाया ।
तिरंगे के वर्तमान स्वरूप के डिज़ाइनर वैंकैया पिंगली थे ।
राष्ट्रगान ( National Anthem )
भारत का राष्ट्र गान “जन-गण-मन” है जिसे 24 जनवरी, 1950 को राष्ट्र- गान के रूप में अपनाया गया । इसके रचयिता श्री रवींद्रनाथ टैगोर जी हैं जो साहित्य के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार जीतने वाले प्रथम भारतीय हैं । भारत के राष्ट्र गान को प्रथम बार 27 दिसम्बर, 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया । अधिवेशन की अध्यक्षता पं० बिशन नारायण धर ने की ।
राष्ट्र-गान सर्वप्रथम 1912 ई० में “तत्त्वबोधिनी ” पत्रिका में प्रकशित हुआ |
राष्ट्रीय गीत ( National Song )
भारत का राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम है जिसे 26 जनवरी , 1950 को राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकृत किया गया | इसके रचयिता श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी हैं | यह गीत उनके द्वारा रचित उपन्यास आनंदमठ से लिया गया है |
सर्वप्रथम 1896 ई० में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में इस गीत को गाया गया |
कांग्रेस के इस अधिवेशन की अध्यक्षता श्री रहीमतुल्ला सयानी ने की |
नोट : भारतीय संसद के अधिवेशन का प्रारंभ राष्ट्र गान से तथा समापन राष्ट्रीय गीत से होता है |
राष्ट्रीय पंचांग
भारत का राष्ट्रीय पंचांग शक संवत पर आधारित है जिसे 22 मार्च, 1957 को अपनाया गया | भारतीय पंचांग के अनुसार पहला मास चैत्र तथा अंतिम मास फाल्गुन होता है | यह सामान्यत: 21 मार्च को तथा लीप के वर्ष में 22 मार्च को शुरू होता है |
राष्ट्रीय जलीय जीव
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन है जिसे 5 अक्टूबर, 2009 को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव चुना गया |
इसके अतिरिक्त कमल भारत का राष्ट्रीय पुष्प, बाघ राष्ट्रीय पशु, मोर राष्ट्रीय पक्षी, बरगद को राष्ट्रीय पेड़ तथा आम को राष्ट्रीय फल माना जाता है |
यह भी देखें
सामान्य ज्ञान -1 ( Samanya Gyan -1)
जेट वायुधाराएं ( Jet Streams )
5 thoughts on “भारत के राष्ट्रीय प्रतीक ( National Symbols Of India )”