( यहाँ NCERT की आठवीं कक्षा की राजनीति शास्त्र की पाठ्य पुस्तक ‘सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन -3’ के महत्त्वपूर्ण तथ्यों का संकलन किया गया है जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है | )
⚫️ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 1934 ईo में संविधान सभा के गठन को अपनी नीति में शामिल किया |
◾️कैबिनेट मिशन के आधार पर जुलाई 1946 में संविधान सभा का गठन हुआ जिसमें कुल 389 सदस्य थे | इस संविधान सभा में ब्रिटिश प्रांतों से 292 , 4 चीफ कमिश्नरी क्षेत्रों से तथा 93 देशी रियासतों से थे |
◾️9 दिसंबर, 1946 ईo को संविधान सभा की पहली बैठक हुई | डॉo सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष चुना गया | 11 दिसंबर, 1946 को डॉo राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष चुना गया | 13 दिसंबर, 1946 को पंडित जवाहर लाल ने संविधान सभा का उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया |
◾️29 अगस्त, 1947 को डॉo भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया | प्रारूप समिति में सात सदस्य थे | डॉo भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है |
◾️26 नवम्बर, 1950 को संविधान सभा द्वारा संविधान को पारित कर दिया | उस समय संविधान सभा में कुल 284 सदस्य उपस्थित थे |
◾️इस प्रकार संविधान के निर्माण में कुल 2 साल, 11 महीने और 18 दिन का समय लगा |
◾️सरदार वल्लभ भाई पटेल जो संविधान सभा के एक महत्त्वपूर्ण सदस्य थे, स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री बने |
⚫️ नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना : 1990 में हुए संघर्ष के बाद नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना हुई परन्तु अक्टूबर 2002 में राजा ज्ञानेंद्र ने माओवादी संगठनों का बहाना बना कर सेना की मदद से सरकार के कामों को अपने हाथ में ले लिया | 2005 में राजा ज्ञानेंद्र ने शासन की बागडोर अपने हाथों में ले ली |
◾️नेपाल में पुन: लोकतंत्र की बहाली के लिए आंदोलन चला | सप्त दलीय गठबंधन के नेतृत्त्व में 2006 में आंदोलन ने जोर पकड़ लिया | अप्रैल 2006 में राजा ज्ञानेंद्र ने संसद को बहाल कर दिया | वर्ष 2007 में नेपाल में अंतरिम संविधान बना |
⚫️ संघवाद का अर्थ है – देश में एक से ज्यादा स्तर की सरकार होना व शक्तियों का विकेन्द्रित होना |
◾️संविधान के अनुसार राज्य के तीन अंग हैं – विधायिका ( विधानपालिका ), कार्यपालिका व न्यायपालिका |
◾️संविधान के अनुच्छेद 15 में जाति, धर्म, लिंग, वर्ण आदि के आधार पर भेदभाव निषेध किया गया है |
◾️अनुच्छेद 17 में अस्पृश्यता उन्मूलन का प्रावधान है |
स्वतंत्र भारत का प्रथम मंत्रिमंडल
प्रधानमंत्री – श्री जवाहर लाल नेहरू
उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री – सरदार वल्लभ भाई पटेल
शिक्षा मंत्री – मौलाना अबुल कलाम आजाद
खाद्य एवं कृषि मंत्री – श्री जयराम दास दौलत राम
स्वास्थ्य मंत्री -राजकुमारी अमृत कौर
वित्त मंत्री – डॉo जॉन मथाई
श्रम मंत्री – श्री जगजीवन राम
⚫️ धर्म-निरपेक्षता का अर्थ है कि राज्य का अपना कोई धर्म नहीं है | धर्म-निरपेक्ष राज्य इस बात का ध्यान रखता है कि वह न तो किसी खास धर्म को अपने राज्य के नागरिकों पर थोंपेगा और न ही उनकी धार्मिक स्वतंत्रता को छिनेगा |
◾️एक धार्मिक समुदाय के द्वारा दूसरे धार्मिक समुदाय को न दबाया जाये के साथ – साथ धर्म-निरपेक्षता में यह भी समाहित है कि एक ही धार्मिक समुदाय के कुछ सदस्य उसी धार्मिक समुदाय को न दबाएं |यह सभी नागरिकों की स्वतंत्रता के साथ-साथ हिन्दू धर्म में अस्पृश्य समझे जानी वाली जातियों की धार्मिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है |
🌍 2004 में फ्रांस में एक कानून बनाया गया | इस क़ानून में यह प्रावधान किया गया कि कोई भी विद्यार्थी विद्यालय में बुरका, यहूदी टोपी या ईसाई क्रॉस जैसे धार्मिक या राजनीतिक चिह्न धारण करके विद्यालय नहीं आएगा | आप्रवासियों ने इस कानून का काफ़ी विरोध किया |
⚫️ 1885 ईo में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मांग की कि विधायिका में कुछ निर्वाचित सदस्य होने चाहिए और उउन्हें बजट पर चर्चा करने का अधिकार मिलना चाहिए | 1909 के एक्ट में कुछ हद तक निर्वाचित प्रतिनिधितत्व को मंजूरी दे दी गई |
⚫️ 2004 के आम चुनाव में पहली बार पूरे देश में EVM का प्रयोग हुआ |
⚫️ 1984 के आम चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 404 सीट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 22 तथा भारतीय जनता पार्टी को 2 सीट मिली | मोदी-लहर, धार्मिक – ध्रुवीकरण व अनेक क्षेत्रीय दलों से गठबंधन के बावजूद यह आंकड़ा छूना अभी तक भारतीय जनता पार्टी के लिए एक स्वप्न मात्र है |
⚫️ भारतीय संसद के दो सदन हैं -लोकसभा व राज्यसभा |
⚫ भारतीय संसद के दो सदन हैं – लोकसभा व राज्यसभा । लोकसभा को निम्न सदन तथा राज्यसभा को उच्च सदन कहा जाता है ।
▪लोकसभा में कुल 545 सदस्य होते हैं जिसमें से 543 निर्वाचित तथा 2 सदस्य मनोनीत होते हैं ।
▪बहुमत हासिल करने के लिए किसी दल के पास लोकसभा में कम से कम 272 सदस्य होने चाहिए ।
▪लोकसभा की 543 सीटों में से 423 सामान्य हैं तथा 79 सीट अनुसूचित जाति व 41 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं ।
▪राज्यसभा में कुल 245 सदस्य होते हैं जिसमें से 233 सदस्य निर्वाचित तथा 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं ।
🔷 जब संसद का सत्र चल रहा होता है तो सबसे पहले प्रश्न काल आता है ।
⚫ पहले आम चुनाव 1952 में , दूसरे 1957 , तीसरे 1962 , चौथे 1967 , पाँचवें 1971 तथा छठे 1977 में हुए ।
🔷 1999 के आम चुनावों में ( 13वीं लोकसभा ) भाजपा को 182 तथा भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस को 114 सीट मिली ।
⚫ केंद्रिय सचिवालय की दो मुख्य इमारतें हैं । इनमें से एक को साउथ ब्लॉक तथा दूसरी को नॉर्थ ब्लॉक कहते हैं ।
▪साउथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री कार्यालय , रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के दफ़्तर हैं ।
▪नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय व गृह मंत्रालय के कार्यालय हैं ।
▪अन्य कार्यालय दिल्ली की विभिन्न इमारतों में स्थित हैं ।
⚫ रोलट एक्ट 10 मार्च 1919 को लागू हुआ । यह एक काला क़ानून था । इस क़ानून के आधार पर किसी भी व्यक्ति को केवल शक के आधार पर गिरफ़्तार किया जा सकता था । पंजाब में इसका व्यापक विरोध हुआ । 10 अप्रैल, 1919 को डॉ० सत्यपाल तथा डॉ० सैफ़ुद्दीन किचलू को गिरफ़्तार कर लिया गया । इनकी गिरफ़्तारी के विरोध में 13 अप्रैल , 1919 को अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ में एक सभा का आयोजन किया गया । जनरल डायर ने इस भीड़ पर गोलियाँ चलवा दी जिससे सैंकड़ों लोगों की मौत हो गयी ।
⚫ 1870 के राजद्रोह एक्ट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सरकार की आलोचना करता था तो उसे मुक़द्दमा चलाए बिना गिरफ़्तार किया जा सकता था ।
⚫ 2005 के हिंदू उत्तराधिकार नियम के अनुसार बेटे , बेटियाँ तथा माँ तीनों को परिवार की सम्पत्ति में बराबर हिस्सा मिल सकता है ।
⚫ घरेलू हिंसा क़ानून -2005 में महिलाओं की सुरक्षा की बात कही गई है । यह क़ानून 2006 में लागू हुआ ।
🌎 रोजा पार्क्स एक अफ़्रीकी-अमेरीकी महिला थी |1 दिसंबर, 1955 को दिनभर काम करके थक जाने के बाद बस में उसने अपनी सीट एक गोरे को देने से मना कर दिया | उस दिन से एक आंदोलन शुरू हो गया जिसे ‘नागरिक अधिकार आंदोलन’ ( Civil Rights Movement ) कहा जाता है |एक लम्बे संघर्ष के बाद अमेरिका में 1964 के नागरिक अधिकार अधिनियम के द्वारा नस्ल , धर्म व राष्ट्रीय मूल के आधार पर भेदभाव को निषेध कर दिया गया |
⚫ अनुच्छेद 21 ‘जीवन जीने का अधिकार’ प्रदान करता है ।
⚫ भारतीय सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 26 जनवरी , 1950 को हुई । पहले यह न्यायालय संसद भवन के ‘चेम्बर ऑफ़ प्रिंसेस’ में था । सन 1958 में इसे नई इमारत में स्थानांतरित किया गया ।
▪उच्च न्यायालयों की स्थापना सबसे पहले 1862 में बम्बई , कलकत्ता और मद्रास में हुई । ये तीनों प्रेसीडेंसी शहर थे । आज देश में 25 उच्च न्यायालय हैं ।
▪पंजाब व हरियाणा का साँझा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में है । सातों उत्तर-पूर्वी राज्यों का उच्च न्यायालय गुवाहाटी में है ।
⚫ संविधान के अनुच्छेद 22 में फ़ौजदारी क़ानून में प्रत्येक गिरफ़्तार व्यक्ति को कुछ मौलिक अधिकार दिए गए हैं ।
▪संज्ञेय अपराध वे अपराध हैं जिनके लिए पुलिस किसी व्यक्ति को अदालत की अनुमति के बिना भी गिरफ़्तार कर सकती है ।
🔷 उड़ीसा के कालाहांडी ज़िले में न्यामगिरी पहाड़ी है । इस क्षेत्र में ‘डोंगरिया कोंड’ नामक आदिवासी समुदाय रहता है । एक बड़ी कम्पनी यहाँ खान और शोधक-संयंत्र स्थापित करना चाहती है । कम्पनी के विरुद्ध मुक़द्दमा चल रहा है ।
⚫ सच्चर कमेटी का गठन 2005 में किया गया । इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेंद्र सच्चर थे ।
▪सच्चर समिति की रिपोर्ट के अनुसार 6-14 साल तक के 25% बच्चे या तो कभी स्कूल गए ही नहीं या स्कूल छोड़कर जा चुके हैं ।
▪इस रिपोर्ट के अनुसार मुसलमानों के केवल 4% बच्चे ही मदरसों में जाते हैं । मुसलमानों के 66% बच्चे सरकारी स्कूलों में तथा 30 % बच्चे प्राइवेट स्कूलों में जाते हैं ।
🔷 ‘घेटोआइज़ेशन’ शब्द आमतौर पर ऐसे इलाक़े या बस्ती के लिए प्रयोग होता है जहाँ मुख्य रूप से एक ही समुदाय के लोग रहते हैं ।
⚫ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनयम (1989 ) दलितों को अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए बना ।
⚫ 1993 में सरकार ने एम्प्लॉमेंट ऑफ़ मैन्यूअल स्कवेंजर एवं कन्स्ट्रक्शन ऑफ़ ड्राई लैट्रिंस ( प्रोहिबिशन ) एक्ट पारित किया । यह क़ानून मैला उठाने वालों को काम पर रखने व सूखे शौचालयों के निर्माण पर पाबंदी लगाता है ।
⚫ भारतीय संविधान 6-14 साल तक के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार देता है । ( 86वाँ संविधान संशोधन ,दिसम्बर 2002 अनुच्छेद 21 (क) ) ।
🔷 भोपाल गैस त्रासदी 2 दिसम्बर 1984 की रात को हुई । 2 दिसम्बर 1984 की रात को अमेरिकी कम्पनी के कारख़ाने ( यूनियन कार्बाइड संयंत्र ) जिसमें कीटनाशक बनाए जाते थे , से एम आइ सी ( मिथाईल आइसो साइनाइट ) गैस का रिसाव होने लगा । 3 दिन के भीतर 8000 लोग मौत का शिकार हो गए और लाखों लोग गम्भीर रूप से प्रभावित हुए । यूनियन कार्बाइड संयंत्र सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरता था । यह जीने के अधिकार ( अनुच्छेद 21 ) का उल्लंघन था ।
यह भी देखें
पृथ्वी के प्रमुख स्थल रूप ( भूगोल, कक्षा-6) ( Major Landforms Of The Earth )
इमारतें, चित्र तथा किताबें ( इतिहास, कक्षा-6) ( Buildings, Paintings and Books )