यहाँ नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा बी ए तृतीय सेमेस्टर के हिन्दी अनिवार्य विषय के पाठ्यक्रम से परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न दिये गये हैं |
व्याख्या
(1) बूढ़ी काकी ( मुंशी प्रेमचंद )( Budhi Kaki : Premchand )
(2) पुरस्कार ( जयशंकर प्रसाद )
(4) मलबे का मालिक ( मोहन राकेश )
(5) पच्चीस चौका डेढ़ सौ : ( ओमप्रकाश वाल्मीकि )
(6) पीछे मत फेंकिये ( बालमुकुंद गुप्त )
(7) मजदूरी और प्रेम ( सरदार पूर्ण सिंह )
(8) नाख़ून क्यों बढ़ते हैं ( हजारी प्रसाद द्विवेदी )
साहित्यिक परिचय
(1) प्रेमचंद का साहित्यिक परिचय ( 1880 – 1936 ईo)
(2) जयशंकर प्रसाद का साहित्यिक परिचय ( Jaishankar Prasad Ka Sahityik Parichay )
(3) मैत्रेयी पुष्पा का साहित्यिक परिचय
(4) मोहन राकेश का साहित्यिक परिचय
(5) ओमप्रकाश वाल्मीकि का साहित्यिक परिचय
(6) बालमुकुंद गुप्त का साहित्यिक परिचय
(7) सरदार पूर्ण सिंह का साहित्यिक परिचय
(8) हजारी प्रसाद द्विवेदी ( 1907 – 1979 ईo)
प्रमुख आलोचनात्मक प्रश्न
(1) ‘बूढ़ी काकी’ कहानी की तात्विक समीक्षा |
(2) ‘पुरस्कार’ कहानी की तात्विक समीक्षा |
(3) ‘फैसला’ कहानी की तात्विक समीक्षा |
(4) ‘फैसला’ कहानी का मूल भाव / उद्देश्य / सन्देश या प्रतिपाद्य |
(5) ‘मलबे का मालिक’ कहानी की तात्विक समीक्षा |
(6) मलबे का मालिक कहानी में यथार्थबोध
(7) गनी मियां ( अब्दुल गनी ) और रक्खा पहलवान का चरित्र-चित्रण |
(9) ‘पच्चीस चौका डेढ़ सौ’ कहानी का मूल भाव
(10) ‘पीछे मत फेंकिये’ निबंध की मूल संवेदना / मूल स्वर / उद्देश्य |
(11) ‘मजदूरी और प्रेम’ निबंध का मूल स्वर / उद्देश्य / संदेश या प्रतिपाद्य |
(12) ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ निबंध का उद्देश्य / संदेश / मूल भाव |
हिन्दी साहित्य का इतिहास ( भक्तिकाल )
(1) भक्तिकाल की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक परिस्थितियाँ
(2) संत काव्य-परंपरा एवं प्रवृत्तियां /विशेषताएं
(3) सूफी काव्य : परंपरा एवं प्रवृत्तियां ( Sufi Kavya : Parampara Evam Pravrittiyan )
(4) राम काव्य : परंपरा एवं प्रवृत्तियां /विशेषताएं ( Rama Kavya : Parampara Evam Pravrittiyan )
भारत की प्रमुख लिपियाँ
(1) भारत की प्रमुख लिपियों का परिचय
(2) देवनागरी लिपि की विशेषताएँ ( Devnagari Lipi Ki Visheshtayen ) या वैज्ञानिकता
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( हिन्दी गद्य साहित्य ) बी ए तृतीय सेमेस्टर ( NEP )
1 thought on “आधुनिक गद्य साहित्य B 23 – HIN- 301( प्रमुख प्रश्न )”